किन्नर कांड में फरार आरोपियों पर इनाम 10 हजार
इंदौर | पुलिस ने किन्नरों से अवैध वसूली और उत्पीड़न के मामले में तीन आरोपियों राजा हाशमी कथित पत्रकार अक्षय कुमायू और पंकज जैन पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। ये आरोपी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं इनकी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इससे पहले सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
24 किन्नरों ने फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
किन्नरों से लंबे समय से अवैध वसूली की जा रही थी और उन्हें धमकाया जा रहा था। इसके बाद ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने बताया कि विरोध करने पर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते थे ।

