कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र की रहस्मयी मौत

इंदौर में विजय नगर स्थित स्कीम नम्बर 54 के एक फ्लेट में रह रहे युवक की मंगलवार देर रात अचानक रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई… बताया जाता है कि कानून की पढ़ाई कर रहा उक्त 21 वर्षीय युवक जब मौत की नींद सोया तब उसके साथ उसकी महिला मित्र थी… खबरों के अनुसार, मृतक की पहचान अक्षत अनारे के रूप में हुई है, जो कि बड़वानी में पदस्थ एक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के बेटे रहे… अंजलि नामक महिला मित्र के साथ अक्षत फ्लैट में था… इसी दौरान अचानक उसकी पल्स रेट गिरने लगी और उसे तेज घबराहट हुई… स्थिति बिगड़ते देख अंजलि ने तुरंत अक्षत के मित्रों को इसकी सूचना की और अक्षत को पहले राजश्री हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे एमवाय रैफर किया गया… एमवाय पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद अक्षत को मृत घोषित कर दिया… अक्षत अपने दो दोस्त चंद्रपाल और अभिषेक वास्कले के साथ फ्लैट में रहता था… घटना वाली रात ये दोनों भी फ्लैट में नहीं थे, क्योंकि चंद्रपाल के पिता बड़वानी से आए थे और वह उनके साथ एक होटल में रुका था तथा उनके साथ अभिषेक भी चला गया और उक्त घटना घटी… फिलहाल पुलिस को अक्षत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा..!