मध्य प्रदेश मेवाती समाज ने पहली बार अपनी समाज का प्रदेश-अध्यक्ष चुना

0
IMG_20230829_034142

मध्य प्रदेश के जिला शाजापुर के मक्सी शहर में मेव पंचायत मक्सी और मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर की मेजबानी में मध्य प्रदेश मेव बिरादरी का मेव-ताआरुफ़ कांफ्रेंस संपन्न हुआ जिसमें मध्य प्रदेश से शादी के लायक तकरीबन 150 लड़के लड़कियों के बायो डाटा के साथ मैगज़ीन -द मेव बांड – रिश्तों की डोर का विमोचन हुआ, कांफ्रेंस में बच्चों ने मंच से अपना परिचय भी दिया उक्त कांफ्रेंस के दुसरे चरण में मध्य प्रदेश मेव बिरादरी के अध्यक्ष का चुनाव सम्प्पन हुआ,मेव बिरादरी के अध्यक्ष के लिए मध्य प्रदेश के सभी संभागों से आये मेव बिरादरी के लोगों ने मुबीन मेव जावरा ,मेहरुद्दीन मेव बालसमद , मोहम्मद जहीर मेव भोपाल और असगर मेव सवेरा होटल, सोन्गिरी मंदसौर वालों के नाम दिए I सभी मेव बिरादरी की आम सहमती से चुनाव समिति के संयोजक के रूप में चुने गए दादा शौकत हुसैन मेव –देवास ( पूर्व महा मंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ) ने अपने 30-35 सालों के राजनेतिक और सामाजिक अनुभव के साथ चारों अध्यक्ष के नॉमिनी ,सदर आसिफ भाई मेव पंचायत मक्सी और मेवाती पंचान शिक्षा समिति इंदौर के सदर मालिक मेव और सरपरस्त शमशुद्दीन मेव, अय्यूब भाई मेव एबी स्टिचिंग इंदौर अब्दुल हफीज़ मेव, पार्षद अनवर कादरी इंदौर के साथ विचार विमर्श करके एक नाम की आम सहमती बनायी और जनाब असगर मेव ( सवेरा होटल ) सोन्गिरी वालों को मध्य प्रदेश मेव बिरादरी का अध्यक्ष चुन लिया गया I सञ्चालन जनाब अब्दुल हफीज़ मेव ,एडवोकेट शारिब मेव और अनीस मेव ने किया I कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों से मेव बिरादरी के जाने माने चेहरों में इक़बाल भाई पटेल मेव ,इरफ़ान पटेल मेव – इनायतपुर ,इरशाद पटेल मेव – नया पूरा मेवाती ,शमा पहलवान तलेंन , हाजी दोस्त मोहम्मद सुल्तान पुर रायसेन , अल्त्ताफ़ एडवोकेट, माजिद भाई कांट्रेक्टर सारंगपुर , हाजी इस्माइल मेव पूर्व पार्षद मंदसौर,मुबारक मेव मक्सी ,मंजूर खान सेसनिया ,रमजान एडवोकेट , बबलू भाई कन्नोद , वहीद सदर सतवास, डॉ.जियाउल मेव धरमपुरी नगर परिषद् अध्यक्ष, आशिक मेव सदर धरम पूरी मेव बिरादरी , अब्दुल रेहमान सदर बलखड, अज़ीज़ भाई और सादिक भाई ठेकेदार बाल समद, हाजी फ़िरोज़ मेव -सदर मेव पंचायत रतलाम, पप्पू भाई ,युसूफ भाई रतलाम ,नहरू मास्टर मंडावल , अबरार खान सदर मेव पंचायत आगर मालवा , हाजी राजू खान , वहीद भाई पार्षद नल खेडा, बब्बू भाई मेव नागदा , लुकमान वकील साहब आलोट , शाकिर मेव सदर मेव पंचायत उज्जैन , रफ़ीक भाई , अल्ताफ मेव , अज़ीज़ डिप्टी , वकील जावेद डिप्टी , शकील डिप्टी, असलम भाई मेव, सलीम मेव, सईद भाई तराना, सदरुद्दीन मेव मुख्तियार नगर , फरीद मेव देउली , डॉ. अकरम खान , मो. जहीर मेव , मो.सगीर मेव भोपाल , निसार मास्टर रुसल्ली ,रफीक उद्दीन मेव कोल्हू खेड़ी, इदु भाई सरपंच बाब्चा , अज़ीज़ भाई मास्टर काँटाफोड़,अनीस ख़ाँन, गब्बर घायल,अन्नू चिकन,अब्बास भाई,डॉ राजा भाई, जहाँगीर मौलाना,निज़ाम मामू मक्सी, हाजी जाकिर हुसैन मेव ( गुड्डू ) निजामुद्दीन चिश्ती मेव , फ़िरोज़ मेव ,शकील अहमद मेव , इक़बाल मेव , वसीम मेव , फ़िरोज़ पठान मेव , पत्रकार जावेद हुसैन मेव साजिद मेव , रोबिन मेव, इक़बाल रेंजर , शोहराब मेव , साबीर मौलाना अल्वासा ,इरफ़ान चिस्ती , शकील भूरिया ( मेव ) ,मकसूद मेव इंदौर ,सलीम मेव, शमशेर मास्टर , सादिक भाई देवास , जावेद मेव, वसीम मेव ग्वालियर , हाजी रहीम खान ,खलील खान शिवपुरी , मोहम्मद हनीफ मास्टर गुना , महबूब खान रूठीयाई, ताहिर मेव राघोगढ़ ,यूनसु भाई मेव अहमदाबाद और सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के इंदौर ,भोपाल ,उज्जैन , होशंगाबाद ,ग्वालियर आदि संभागों के विभिन्न जिलों से मेव बिरादरी के जिम्मेदार तकरीबन 1200 से 1500 लोग इस कांफ्रेंस सम्मलित हुए I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में शाजापुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री हुकुम सिंह कराडा और तराना विधान सभा क्षेत्र के विधायक महेश जी परमार आये आभार शमशुद्दीन चिश्ती मेव और सदर आशिफ भाई ने माना I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *