cropped-मुसाफ़िरनामा_20251018_115446_0000_page-0001.jpg

बड़ा गणपति क्षेत्र के रहवासी इलाके में गोडाउन… जमकर होती है जेबें गरम!

इंदौर में एक बड़ा खेला नो एंट्री में भारी वाहनों की एंट्री कराने का भी चलता है… इस खेल में नीचे से ऊपर तक जेबें गरम करने की खबरें भी सामने आती हैं… बड़ा गणपति से लगे मल्हारगंज की धानमंडी के व्यापारियों की कैलाश मार्ग, तेली बाखल, कड़ाबीन जैसे रहवासी इलाकों में कई गोडाउन हैं, जहां रोजाना नो एंट्री में एंट्री लेते हुए बड़े-बड़े ट्रक, ट्राले और तेल के टैंकर बिना किसी रोक-टोक के आवागमन करते हैं… इस बारे में जब क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायतें की जाती है तो जवान मौके पर पहुंचते तो हैं, लेकिन दबाव-प्रभाव के साथ ‘सेवा-पानी’ होने पर बिना कोई ठोस कार्रवाई के रवाना हो जाते हैं… इस तरह का ‘खेला’ शहर के अन्य इलाकों में भी होता देखा जा सकता है..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *